कानूनी साक्षरता सेल
महाविद्यालय में संयोजक श्री रतन सिंह व सदस्य श्री प्रदीप भारद्वाज, डॉ अन्जू राजन, डॉ अनिल तंवर, डॉ पूनम वर्मा, व डॉ नरेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों को कानून के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर कानूनी साक्षरता सेल का गठन किया गया है हमारे माननीय सर्वोच्च न्यायालय का मानना है कि देश में महिलाओं के लिए, बच्चों के लिए ,बुजुर्गों के लिए व समाज के कमजोर वर्गों के लिए अनेकों कानून बनाए गए हैं लेकिन इन कानून के बारे में जानकारी के अभाव के कारण लोग इनका फायदा उठाने से वंचित रह जाते हैं यदि विद्यार्थियों में कानूनी जागरूकता पैदा कर दी जाए तो विद्यार्थी लोगों तक कानून की जानकारी पहुंचाने का कार्य अच्छी प्रकार से कर सकते हैं क्योंकि विद्यार्थियों में लग्न, ऊर्जा व जोश भरपूर मात्रा में होता है। इसी मकसद को लेकर महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता सेल का गठन किया गया है। कानूनी साक्षरता सेल विद्यार्थियों को कानून के बारे में जागरूक करने के लिए समय-समय पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करती है दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस प्रभारी श्री रामनिवास को आमंत्रित कर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। 10 नवंबर 2022 को पैनल अधिवक्ता श्री कुलदीप शर्मा को आमंत्रित कर "नागरिकों का सशक्तिकरण "विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 18 जनवरी 2023 को मतदाता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता श्री रविंद्र तंवर वह मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघा ने विद्यार्थियों को मत व मतदान के प्रति जागरूक किया ।30 जनवरी 2023 को कानूनी व सामाजिक विषयों पर भाषण, निबंधलेखन, कविता पाठ व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।21 अप्रैल 2023 को "एंटी रैगिंग "विषय पर पैनल अधिवक्ता किरण जांगड़ा के व्याख्यान का आयोजन किया गया।9 मई 2023 को " साइबर क्राइम "विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।18 अप्रैल 2024 को सामाजिक व कानूनी विषयों पर महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा 29 अप्रैल 2024 को निदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं जिनमें भाषण, निबंध लेखन, कविता पाठ ,स्लोगन लेखन, चित्रकला, क्विज ,डॉक्यूमेंट्री फिल्म, व लघु नाटिका आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता सेल द्वारा किया गया।