शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए सह-शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभागिता के लिए महाविद्यालय कटिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता हेतु महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। हर वर्ष नए विद्यार्थियों की प्रतिभा खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से 5 विभागों की 35 विधाओं में विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा का पता लगाने का काम किया जाता है। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की कला कौशल को निखारने के लिए समय-समय पर विविध कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय का सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, चौ० बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा समारोह सहित भिन्न-भिन्न महाविद्यालयों द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रतिभा को सुनिश्चित करता है।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल विश्वविद्यालय स्तर पर बल्कि राज्य स्तरीय, उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृत्य स्थान हासिल किये हैं। सत्र 2019-20 में तो महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दक्षिण एशियाई अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में मूक अभिनय विधा में प्रतिभागिता कर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया हैं। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा प्रथम बार हुआ है।
चौ० बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा समारोह में महाविद्यालय का दल एक बार विजेता एवं दो बार सह-विजेता का खिताब जीत चुका है। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में महाविद्यालय 'विश्वविद्यालय युवा महोत्सव' की मेजबानी भी कर चुका है। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अपने महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है।