मतदाता पंजीयन समिति
वैश्य महाविद्यालय भिवानी
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं।आधुनिक युग प्रजातंत्र का युग है और प्रजातंत्र में मतदाता केंद्रीय भूमिका में होते हैं।जिस देश के मतदाता जागरूक होते हैं वहां प्रजातंत्र भी मजबूत होता है।वैश्य महाविद्यालय भिवानी में भी प्राचार्य डॉ संजय गोयल के दिशा निर्देश में मतदाता पंजीयन समिति का गठन किया गया है।समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार हैं।मतदाता पंजीयन समिति में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ मधु गुप्ता,डॉ नरेंद्र कुमार व डॉ रीना भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।मतदाता पंजीयन समिति का प्रमुख उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मत व मतदान के प्रति जागरूक करना तथा 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर वोट बनवाने हेतु प्रेरित करना है।इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु मतदाता पंजीयन समिति द्वारा समय-समय पर महाविद्यालय में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके विद्यार्थियों से फॉर्म नंबर 6 भरवा कर उनके वोट बनवाने के लिए चुनाव कार्यालय भिवानी में जमा करवाए गए। दिनांक 15 अप्रैल 2024 को विद्यार्थियों को मत के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।26 अक्टूबर 2023 को "मतदान से बढ़कर कुछ नहीं मैं भी मतदान जरूर करूंगा" विषय पर भाषण,निबंध लेखन व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।